चंदौली, सितम्बर 24 -- चंदौली। चंदौली नगर में बदहाल बुनियादी सुविधाओं का हाल जानने के लिए मंगलवार को डीएम चंद्रमोहन गर्ग सड़क पर उतरे। उन्होंने नगर में जलनिकासी सहित अन्य समस्याओं की लगातार मिल रही शिकायत के बाद पीडब्ल्यूडी, एनएचआई, जलनिगम और नगर पंचायत अधिकारियों के साथ मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे ओवर ब्रिज के पास एनएचआई की ओर से निर्मित नाली क्षतिग्रस्त देख नाराजगी जतायी। साथ ही संबंधित अधिकारी को फटकार लगाते हुए तत्काल मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने क्षतिग्रस्त नाले को ठीक कराते हुए पानी निकासी की व्यवस्था करने और उपरगामी सेतु के पास सड़क को चौड़ीकरण करने का निर्देश दिया। कहा कि नगरवासियों और आजमन की सुविधाओं को देखते हुए मुख्यालय पर सभी व्यवस्था ठीक होनी चाहिए। हिदायत दी कि यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई...