मोतिहारी, सितम्बर 5 -- शहर से सटे कोटवा बाईपास रोड में बनकट डीएवी के समीप भितहां रेल फाटक पर आरओबी का निर्माण कार्य चल रहा है। आरओबी का निर्माण कार्य मुख्य सड़क पर होने के चलते यातायात बहाल रखने के लिए केवल सड़क के एक तरफ कच्चा एप्रोच पथ का निर्माण किया गया है। कोटवा बाईपास रोड पर ट्रैफिक लोड अधिक होने तथा एक साइड में ही एप्रोच पथ बनने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। बिनोद कुमार, विजय दास, वेदप्रकाश सिंह व मो. अताउर रहमान ने कहा कि यातायात को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए मुख्य सड़क के दोनों तरफ एप्रोच पथ का निर्माण जरूरी है। मगर, केवल एक तरफ एप्रोच पथ का निर्माण किया गया, जिसकी चौड़ाई काफी कम है। एप्रोच पथ की चौड़ाई कम होने से वाहनों के परिचालन में कठिनाई हो रही है। एप्रोच पथ की स्थिति खराब है, ये खतरनाक साबित हो रहे हैं। एप्रोच पथ पर जगह-...