प्रयागराज, नवम्बर 8 -- नैनी कोतवाली क्षेत्र के मलहारा रेलवे फाटक के पास आरओबी के नीचे सो रहे वृद्ध को तेज रफ्तार कार कुचल कर फरार हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस कार सवार का पता लगाने में जुटी है। चक फैजुल्ला निवासी कलीम (60) ट्रक में खलासी का काम करता है। वह कुछ दिनों से मलहारा रेलवे क्रॉसिंग के पास आरओबी के नीचे ही सो रहा था। शुक्रवार देर रात नैनी से शहर की ओर जा रही एक अज्ञात कार उसे कुचलते हुए भाग निकली। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भेजा। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी की मदद से कार और उसके ड...