काशीपुर, जुलाई 5 -- काशीपुर, संवाददाता। काशीपुर में आरओबी के नीचे सो रहे एक व्यक्ति को डंपर ने कुचल दिया। लोगों ने आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान उसकी पत्नी घायल हो गई। हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। शनिवार की तड़के लगभग 5.30 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने महाराणा प्रताप पर आरओबी के नीचे सो रहे खानाबदोश परिवार के 40 वर्षीय अर्जुन पुत्र द्वारिका निवासी सुलतानपुर उत्तर प्रदेश को कुचल दिया। हादसे में मृतक की पत्नी राजवती घायल हो गई। लोगों ने दोनों को एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने अर्जुन को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी का इलाज किया जा रहा है। मृतक अपने पीछे चार बेटे व एक बेटी, पत्नी को छोड़ गया है। बता दें कि सालों से काशीपुर के रेलवे...