फरीदाबाद, दिसम्बर 26 -- -तीन साल में रेलवे ओवर ब्रिज बनकर होगा तैयार -दो विधानसभा के 50 हजार वाहन चालकों को मिलेगी राहत फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एनआईटी से बल्लभगढ़ को जोड़ने वाले सोहना रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण से पहले पेयजल और सीवर की लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सड़क के दोनों तरफ करीब दो किलोमीटर लंबी नई पेयजल लाइन बिछाई जा रही है।दो माह में कार्य पूरा होने के बाद आरओबी के निर्माण को गति दी जाएगी आरओबी के बनने के बाद करीब 50 हजार लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। इस योजना पर करीब 65 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बल्लभगढ सोहना रोड स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) अभी दो लेन का है। यह एनआईटी के बड़े क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ता है। सुबह शाम ड्यूटी के समय आरओबी पर भारी जाम होता है। हालत यह होती है कि पांच म...