मधुबनी, अगस्त 24 -- जयनगर। जयनगर बाजार के मेन रोड के व्यापारियों व लोगों की बैठक रविवार को जयनगर विकास समिति द्वारा आयोजित की गयी। अध्यक्षता समिति के संयोजक शम्भू कुमार गुप्ता ने की। बैठक में शहर के अंदर एक मात्र मुख्य मार्ग को साजिश के तहत आरओबी/ फ्लाई ओवर सहित बाईपास बनाने की सरकार की योजना का एक स्वर में विरोध करते हुए आसन्न विधान सभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करने व आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया गया। आरोप लगाया कि प्रस्तावित योजना विकास के नाम पर जयनगर शहर को बर्बाद करने की साजिश है।प्रथम चरण में शहीद चौक से महावीर चौक व दूसरे चरण में महावीर चौक से वाटर वेज चौक तक योजनाबद्ध तरीके से विस्तार कर जयनगर शहर को ध्वस्त करने की साजिश बना दी गयी है। वक्ताओं ने शहर बचाओ व्यापार बचाओ रोजी रोजगार बचाओ का नारा देते हुए आंदोलन को और तेज करन...