आरा, अगस्त 17 -- बिहिया। निज संवाददाता बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे 102 पर नगर स्थित रेल ओवरब्रिज की सड़क पर बड़े गड्ढे की मरम्मत को लेकर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि आरओबी की स्थिति को देखते हुए इसकी सूचना भोजपुर डीएम को दी गयी है, जिनकी पहल पर अगले एक-दो दिनों में आरओबी पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर इसकी मरम्मत शुरू की जाने वाली है। बताया कि रेल प्रशासन की ओर से आरओबी की मरम्मत करायी जाएगी। इसे लेकर संबंधित रेल अधिकारियों को जानकारी दे दी गयी है। आरओबी पर मरम्मत कार्य के दौरान छोटे वाहनों की बैरिकेडिंग कर प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। बता दें कि बिहिया आरओबी के उत्तरी छोर व दक्षिणी छोर समेत ऊपर में सड़क पूरी तरह गड्ढेनुमा व खस्ताहाल हो गयी थी। इस पर जगह-जगह दरार भी दिखने लगी थी, जिससे आवागमन में ...