काशीपुर, फरवरी 20 -- काशीपुर, संवाददाता। शहर में चल रहे विभिन्न विभागों के विकास कार्यों की गति को लेकर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों से जानकारी ली। बैठक में एनएच की तरफ से बताया गया कि रामनगर आरओबी 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। एसडीएम ने एनएच अधिकारियों को 25 प्रतिशत शेष कार्य समय से पूरा करने के निर्देश दिए। गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में तहसीलदार पंकज चंदोला, आरएम सिडकुल, सहायक नगर आयुक्त, पेयजल निगम के सहायक अभियंता शामिल रहे। इस दौरान एनएच की ओर से बताया गया कि एनएच 121 (309) में पूर्ण चौड़ाई में डामरीकरण का कार्य किया जाए, ताकि रोड में जो बार-बार गड्ढे बन रहे हैं उनसे निजात मिल सके। लोक निर्माण विभाग की तरफ से राधेश्याम बिल्डिंग के पास पुलिया निर्माण कराया जाना है, जिसको लेकर एसडीएम ने इस ...