मधेपुरा, नवम्बर 24 -- मधेपुरा,संवाद सूत्र। शहर के कर्पूरी चौक स्थित आरओबी निर्माण कार्य शुरू होने से मेन रोड पर चौपहिया वाहनों की आवाजी बाधित हो गयी है। दोपहिया वाहन चालकों को भी आवाजाही करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। आरओबी निर्माण का कार्य शुरू करने के साथ ही पूर्णिया गोला और कर्पूरी चौक के पास निर्माण कार्य का बोर्ड लगा दिया गया हैं। मेन रोड पर काम शुरू होने के कारण पूर्णिया गोला और कर्पूरी चौक के बीच चौपहिया वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी है। दो पहिया वाहनों चालकों को तंग रास्ते से आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। आरओबी निर्माण कार्य के दौरान पैदल आवाजाही करने वाले आम राहगीरों को भी परेशानी उठानी पड़ती हैं। शहर के कॉलेज चौक, पूरानी बाजार, स...