देवरिया, जुलाई 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की रविवार को होने वाली परीक्षा पर एसटीएफ व खुफिया विभाग की भी नजर होगी। जिले के 33 केंद्रों पर होने वाली परीक्षा के लिए 824 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। रविवार को जिले के 33 केंद्रों पर आरओ, एआरओ की परीक्षा होगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय बायोमीट्रिक सत्यापन और फेस रिकग्निशन से अभ्यर्थी की पहचान की जाएगी। अभ्यर्थियों की तलाशी की जिम्मेदारी पुलिस बल और कार्यदायी संस्था को सौंपी गई है। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए एक सेक्टर मजिस्ट्रेट, एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, दो सह केंद्र व्यवस्थापक की तैनाती रहेगी। 33 केंद्रों पर कुल 14496 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। सुबह आठ बजे ही परीक्षा केंद्र पर अभ्य...