आगरा, जुलाई 23 -- जिले में आरओ, एआरओ की 27 जुलाई को परीक्षा होनी है। इसके लिए अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़े इसके लिए रोडवेज के अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिले के पटियाली, सिढ़पुरा, सहावर सहित अन्य मार्गों पर बसें लगाई हैं। ताकि अभ्यर्थी समय से परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकें। एआरएम ओम प्रकाश ने बुधवार को बताया कि आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए अन्य जिलों एवं कासगंज जिले से आने-जाने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए निर्धारित रुटों पर बसें लगाई जाएगी। इसके लिए तैयारी कर ली है। पांच बसें कासगंज बस स्टैंड से कस्बा पटियाली, सिढ़पुरा, सहावर सहित अन्य मार्गों पर लगाई हैं। यह बसें अभ्यर्थियों को उनके गंतव्य सेंटर तक छोड़ेंगी। वहीं लोकल अभ्यर्थी जिनका सेंटर अन्य जिले में है। उन्हें कासगंज बस स्टैंड तक लेकर आएंगी। ताकि परीक्षार्थियो...