हापुड़, जुलाई 27 -- हापुड़ संवादादाता। यातायात पुलिस ने समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बार कोड स्कैनर चार्ट जारी किया है। इस चार्ट की मदद से परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी राहत मिलेगी। वहीं यातायात व्यवस्था बेहतर रहे, इसके लिए बेहतर प्लानिंग तैयार की गई है। यातायात पुलिस ने सभी परीक्षा केंद्रों के लिए विशेष बारकोड जारी किया है, जो अभ्यर्थियों को उनके केंद्रों की सटीक जानकारी प्रदान करेंगे। इस बारकोड्स को स्कैन करने के लिए एक चार्ट भी जारी किया गया है। इस चार्ट में केंद्रों के स्थान, निकटम मार्ग आदि की जानकारी मिल सकेगी। बार कोड स्कैन करने पर अभ्यर्थियों को केंद्र का पता, दूरी और अनुमानित यात्रा समय आदि जानकारी मिल सकेगी। ...