पिथौरागढ़, जुलाई 12 -- पंचायत चुनाव को लेकर आरओ, एआरओ, पीठासीन अधिकारियों, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट व कार्मिकों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया। एलएसएम कैंपस में 15 जुलाई तक व्यवहारिक व सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। शनिवार को नगर के एलएसएम कैंपस में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद गोस्वामी ने कर्मचारियों से कहा कि चुनाव प्रक्रिया एक संवेदनशील प्रक्रिया है जो दायित्व सौंपा गया है,उसके अनुसार ही कार्य करें। हर चुनाव अपने आप में अलग अनुभव प्रदान करता है। प्रशिक्षण के दौरान मन में किसी प्रकार की शंका हो उसको प्रशिक्षण के दौरान दूर किया जा सकता है। पीठासीन अधिकारी को आयोग की ओर से निर्धारित पुस्तिका प्रदान की गई है वे उसका भली-भांति अध्ययन कर ले क्योंकि चुनाव प्रक्रिया म...