बरेली, मई 25 -- फोटो 04- आंवला के धनौरा गौरी के आरएस स्कूल में ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने मेधावियों का सम्मान किया बरसेर। धनौरा गौरी के आरएस स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावियों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में स्वागत गान के बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। मुख्य अतिथि मझगवां ब्लाक प्रमुख यशवंत सिंह ने कहा कि एक रोटी कम खाएं, लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाएं। शिक्षित व्यक्ति समाज और देश को तरक्की की ओर ले जाता है। उन्होंने इंटर में ज़िले की टाप टेन सूची के छात्र अनुराग को शील्ड देकर सम्मानित किया। मेधावी वैभव, मुमताज, दसवीं के राघव, नैनशी और दिव्यांशी को सम्मानित किया। कक्षाओं के टॉपर तथा खेलों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता राम सहाय पांडे, संचालन सतीश शर्मा, प्रधानाचार्य...