धनबाद, जून 11 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। आरएस मोर कॉलेज में मंगलवार को नशा विरोधी जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. प्रवीण सिंह ने नशा के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नशा युवाओं के भविष्य को अंधकार में धकेल देता है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर एक स्वस्थ और उद्देश्यपूर्ण जीवन जीएं। इस अवसर पर डॉ. अवनीश मौर्य ने नशा मुक्त परिसर की अवधारणा को प्रस्तुत किया और सबसे इसमें सहयोग की अपील की। कार्यशाला के अंत में सबने नशा मुक्त भारत के निर्माण में योगदान का संकल्प लिया। कार्यशाला में डॉ. अमित प्रसाद, डॉ. विनोद एक्का, प्रो. सत्य नारायण गोराईं, डॉ. रवि रंजन, डॉ. संदीप सौरभ, डॉ. कोहली बनर्जी, डॉ. त्रिवेणी महतो, डॉ. स्मिता तिग्गा, डॉ. प्रमिला सोरेन, डॉ. राम चन्द्र जैना, ड...