मधुबनी, दिसम्बर 5 -- लखनौर,निज प्रतिनिधि । झंझारपुर आर एस बाजार स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के गोदाम में गुरुवार की रात भीषण आग लग गई। गोदाम में रखे एसी, फ्रिज, आलमारी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जल कर राख हो गयी है। अचानक आग की लपटे उठी और देखते देखते गोदाम में रखे सभी सामान जलकर राख में बदल गया। गोदाम के बगल में स्थित एक रेडिमेड दुकान में भी आंशिक क्षति हुई। मकान के दीवार में दरार आ गई।आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों में दहशत व्याप्त हो गया था।लोग रात-भर जगकर चौकसी बरतते रहे। बगल में तालाब रहने और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। जिला अग्निशमन पदाधिकारी बमबम सिंह के नेतृत्व में झंझारपुर के दो वाटर टेंकर, तीन मिक्सड टेक्नोलॉजी वाहन तथा मधुबनी एवं फुलपरास के एक एक वाटर टेंकर के सहयोग से चार बजे सुबह में आग पर काबू पाया ग...