अररिया, अप्रैल 20 -- दो बदमाश को लूटी गयी घटना में प्रयुक्त दो बाइक के साथ किया गिरफ्तार अररिया, निज संवाददाता हाल के दिनों में अररिया टाउन थाना व अररिया आरएस थाना क्षेत्र में हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने लूट में शामिल दो बदमाश को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई रकम में से 35 सौ पांच रुपए, लूट में प्रयुक्त दो बाइक, दो मोबाइल, एक चाकू, लूटी गई आधार कार्ड व डेबिट कार्ड के साथ लूट के दौरान पहना गया पेंट-शर्ट आदि बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में शहर के आजाद नगर का रहने वाला मो शमी अख्तर उर्फ सोना व गैयारी पंचायत के सिसौना का रहने वाला मो अशरफ शामिल है। यहां बता दे कि पांच अप्रैल की देर शाम आरएस थाना क्षेत्र के गिदरिया रेलवे फ्लाईओवर पर दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मियों ने भरगामा थाना क्षेत्र के बड़हुआ के रहनेवाले बाइक सवा...