दरभंगा, सितम्बर 11 -- नगर निगम के परिसीमन में बार-बार वार्ड नंबर बदले जाने के कारण लहेरियासराय का राय साहब पोखर (आरएस टैंक) मोहल्ला आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझ रहा है। पहले यह वार्ड 35 का हिस्सा था, बाद में इसे वार्ड 36 में जोड़ा गया और फिर वार्ड 45 में शामिल कर दिया गया। नतीजतन विकास की योजनाएं यहां उस तरह नहीं पहुंच पाई हैं, जैसी अपेक्षा थी। कमिश्नरी से महज 500-700 मीटर की दूरी पर बसे इस मोहल्ले में जलनिकासी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। लगभग एक साल पहले नाला निर्माण कराया गया था, लेकिन रेल ओवरब्रिज (आरओबी) निर्माण कार्य शुरू होते ही नाला बंद कर दिया गया। परिणामस्वरूप हल्की बारिश के बाद भी पूरे इलाके में जलजमाव हो जाता है। इससे स्थानीय लोगों की दिनचर्या प्रभावित होती है और गंदगी से स्वास्थ्य संकट भी मंडराता है। आरओबी निर्माण के कारण...