मुंगेर, सितम्बर 7 -- तारापुर,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। शनिवार को जिलाधिकारी निखिल धनराज एवं एसपी सैयद इमरान मसूद ने स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर के लिए आरएस.कॉलेज एवं आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान तारापुर विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचन के लिए आरएस कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम, डिस्पैच सेंटर, वाहन कोषांग आदि की व्यवस्था रहेगी, जबकि पोलिंग पार्टी मिलान की व्यवस्था आदर्श मध्य विद्यालय तारापुर में की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभी से ही विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी प्रारंभ कर दें ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस मौके पर अपर समाहर्ता मनोज कुमार, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, उप निर्वाचन...