चक्रधरपुर, अगस्त 12 -- राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा ने नए आधुनिक सम्मेलन कक्ष समागम का उद्घाटन किया। मौके पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बिस्वरंजन पलाई, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पालचौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. जे के आचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) राजेश दासगुप्ता कई मुख्य महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे। अत्याधुनिक और बहुउद्देश्यीय सम्मेलन हॉल की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि वे इस सम्मलेन कक्ष में कई सार्थक विचार-विमर्श और विचार-मंथन सत्रों के आयोजन की कल्पना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विकास का हमेशा स्वागत है, चाहे वह खुशी सूचकां...