चक्रधरपुर, नवम्बर 28 -- राउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (एसएएस-1) में कार्यरत 20 ठेका श्रमिकों को एक समारोह का आयोजन कर त्वरित मान्यता योजना के तहत सम्मानित किया गया। विभागीय सम्मलेन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) बी सुनील कार्था, मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्नि शमन सेवाएं) हीरालाल महापात्र तथा महाप्रबंधक (सुरक्षा इंजीनियरिंग) अबकाश बेहेरा ने 13 विभिन्न एजेंसियों के तहत कार्यरत श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन- संकार्य) संजय मेहरोत्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन- सीएलसी, टी, एम एवं पी) जी. आर. दास, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (मैकेनिकल) सी तिर्की, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (इलेक्ट्रिकल) पी नाथ, अनुभाग प्रमुख एसएमएस-1 (परिचालन) एस पटनायक, सहित...