चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- राउरकेला।राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के सीएसआर विभाग द्वारा बंडामुंडा ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ एक इंटरफेस कार्यक्रम मेल मिलाप का आयोजन किया गया ताकि विकासात्मक पहलों में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सके। कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक प्रभारी (सीएसआर) मुनमुन मित्रा ने सत्र की अध्यक्षता की और प्रतिभागियों के साथ आरएसपी के सीएसआर विभाग द्वारा किए गए विभिन्न विकासात्मक हस्तक्षेपों के बारे में बातचीत की। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) बिवबासु मलिक, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) टी बी टोप्पो और अन्य सीएसआर अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में बंडामुंडा ग्राम पंचायत की सरपंच अनीता तिर्की और 10 वार्ड सदस्य भी शामिल हुए। बातचीत के दौरान सभी ने आरएसपी के सहयोग की सराहना की। विभिन्न सीएसआर हस्तक्षेपों जैसे सीएसआर...