धनबाद, अगस्त 20 -- धनबाद, विशेष संवाददाता डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) से संबंधित बैठक सोमवार को समाहरणालय में हुई। इसमें राज्य सरकार की प्राथमिकताओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास के अनुरूप सीएसआर निवेश को बढ़ावा देने, पारदर्शिता सुनिश्चित करने और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर डीसी ने जोर दिया। बैठक में कंपनियों ने सीएसआर द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बीसीसीएल, टाटा, ईसीएल मुगमा, हर्ल, डीवीसी मैथन, एसीसी के पदाधिकारियों ने डीसी को जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। इस दौरान आंगनबाड़ी निर्माण, मरम्मत, पुलिसिंग के लिए बाइक, ट्रैफिक व्यवस्था के लिए बैरिकेड्स, दिव्यांग के लिए स्कूटी, सिविल सर्विस की तैयारी...