चक्रधरपुर, अगस्त 17 -- राउरकेला, संवाददाता। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) की सिलिकॉन स्टील मिल (एसएसएम) में कार्यरत ठेका श्रमिकों को उनके अनुकरणीय कार्यों के लिए सम्मानित करने हेतु एक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (एच एस एम एवं औक्सिलिअरी) सुब्रत कुमार ने समारोह की अध्यक्षता की और विभिन्न एजेंसियों के 14 ठेका श्रमिकों को उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए पुरस्कार प्रदान किए। जिनसे उत्पादन, प्रेषण और कारखाने में विभिन्न असुरक्षित बिंदुओं को समाप्त करने में मदद मिली। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष एसएसएम सी आर मिश्रा, महाप्रबंधक एसएसएम (यांत्रिक) डी बनर्जी, महाप्रबंधक एसएसएम (विद्युत) एम पी राजाराव और महाप्रबंधक एसएसएम (संचालन) बी दास, एसएसएम एवं मानव संसाधन के वरिष्ठ अधिकारी तथा संबंधित एजेंसियों के प्र...