मुरादाबाद, अक्टूबर 28 -- सोनकपुर स्टेडियम में मंगलवार को जूनियर बालक क्रिकेट जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का पहला मैच आरएसडी एकेडमी व सोनकपुर स्टेडियम-ए टीम के बीच खेला गया, जिसमें आरएसडी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर के मैच में आरएसडी एकेडमी ने अपने सभी विकेट खोकर 126 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सोनकपुर स्टेडियम-ए की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। इस तरह आरएसडी एकेडमी ने यह मैच 13 रनो से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मैच के मैन आफ द मैच आरएसडी के आदित्य गुप्ता रहे। वहीं दूसरा मैच महाराजा अग्रसेन एकेडमी व एमपीएस एकेडमी के बीच खेला गया, जिसमें एमपीएस एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिय...