कानपुर, नवम्बर 27 -- कस्बे के आरएसजीयू इंटर कॉलेज में जागरूकता की बात जन-जन के साथ अभियान के तहत यूपी डायल प्रभारी के नेतृत्व में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यूपी 112 ने आपातकालीन विशेष सेवाओं के विषय में बताकर पंपलेट वितरण करने के साथ एलईडी वैन में दिखाकर छात्र एंव छात्राओ को जागरूक किया। राम स्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में गुरुवार को जागरूकता की बात जन जन के साथ अभियान के तहत लखनऊ से अमित कुमार शुक्ला, पुनीत सिंह और यूपी 112 डायल प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को पम्पलेट वितरण करने के साथ लखनऊ से आई नुक्कड़ नाटक और एलईडी वैन के माध्यम से यूपी डायल 112, अन्य सभी आपात सेवाओं के विषय में बताकर छात्र एंव छात्राओ सहित शिक्षकों को जागरूक किया गया। आपात स्थिति में एक दूसरे को 112 नम्बर डायल करके सहयोग करने की अपील की गई।...