छपरा, जून 5 -- दाउदपुर(मांझी)। नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर - दाउदपुर में आरएसए के कार्यकर्ताओं ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर संगठन के नेताओं ने कहा कि जेपीयू प्रशासन छात्र-छात्राओं के हित में कार्य नहीं कर रहा है। वहीं कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई अपने हीं धुन में मस्त हैं। आरएसए नेताओं ने कहा कि कुलपति के कार्यकाल का शैक्षणिक और वित्तीय ऑडिट होना चाहिए। छात्र नेताओं ने एक प्राध्यापक को राजनीति विज्ञान के स्नातकोत्तर विभाग का विभागाध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की और कहा कि यह निर्णय बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम व कुलाधिपति के आदेशों का उल्लंघन है। मुख्य रूप से ममता कुमारी, नेहा पाण्डेय, मोती सिंह, रूपेश साह, अमित यादव, रूपम सिंह समेत दर्जनों छात्र- छात्राएं म...