प्रयागराज, अगस्त 16 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रयाग दक्षिण भाग के स्वयंसेवकों ने ऐतिहासिक फांसी इमली चौफटका के निकट ध्वजारोहण किया। नगर संघचालक विजय, विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख शिव प्रकाश, विभाग घूमंतु कार्य प्रमुख अमित शाश्वत तथा भाग घूमंतु कार्य प्रमुख कैलाश उपस्थित रहे। वहीं, स्वयंसेवकों ने सिविल लाइंस स्थित विभाग कार्यालय आनंदा आश्रम, जॉर्ज टाउन स्थित हेडगेवार भवन, झूंसी के संघ कार्यालय गंगा धाम, गंगापार के लंका मैदान स्थित फूलपुर कार्यालय, नैनी के माधव ज्ञान केंद्र स्थित संघ कार्यालय तथा यमुनापार के मेजा संघ कार्यालयों में शुक्रवार सुबह आठ बजे एकसाथ ध्वजारोहण किया गया। विभाग कार्यालय सिविल लाइंस में सह प्रांत प्रचारक सुनील ने ध्वजारोहण किया। विश्व हिंदू परिषद केसर भवन स्थित महर्षि भरद्वाज वेद विद्यालय में मुख्य अतिथि न्यायाधीश उच्...