रांची, नवम्बर 1 -- रांची, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जारी विशेष स्मारक डाक टिकट अब रांची में भी उपलब्ध हो गया है। डाक विभाग ने इस विशेष टिकट की बिक्री रांची जीपीओ काउंटर से शुरू कर दी है। डाक विभाग के अनुसार, 5 रुपये मूल्य का यह टिकट फिलाटेलिस्ट (डाक टिकट संग्रहकर्ता) समुदाय के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। आरएसएस की शताब्दी पर आधारित यह डाक टिकट संघ की 1963 की गणतंत्र दिवस परेड में भागीदारी और उसके समाजसेवी कार्यों की झलक प्रस्तुत करता है। फिलहाल 800 टिकट ही उपलब्ध सीमित संस्करण में जारी इस टिकट को लेकर संग्रहकर्ताओं की उत्सुकता चरम पर है। रांची जीपीओ अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल केवल 800 टिकट ही उपलब्ध कराए गए हैं। मांग को देखते हुए संभावना है कि अतिरिक्त स्टॉक मंगाय...