हल्द्वानी, अक्टूबर 4 -- हल्द्वानी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के अवसर में रविवार को एमबी इंटर कॉलेज मैदान में शताब्दी वर्ष का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। संघ के सह कार्यवाहक आलोक मुख्य वक्ता के रूप में सुबह 7 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। वे शनिवार शाम हल्द्वानी पहुंच चुके हैं। इस अवसर पर 7 हजार से अधिक स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल होंगे। कार्यक्रम के जरिए संघ की 100 वर्षों की राष्ट्रनिष्ठ, सेवा और संगठन यात्रा का संदेश दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...