औरैया, जनवरी 14 -- सहार, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोहों के क्रम में बुधवार को कस्बा सहार में भव्य विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र से जुड़े सैकड़ों लोगों ने भागीदारी की। आयोजनकर्ताओं के अनुसार सम्मेलन का उद्देश्य हिंदू समाज को संगठित करना, सांस्कृतिक चेतना को मजबूत बनाना तथा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका को प्रोत्साहित करना रहा। कार्यक्रम में वक्ताओं ने सामाजिक एकता, पारिवारिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों पर विशेष जोर दिया। मुख्य वक्ता रमेश कुशवाह ने अपने संबोधन में संघ के पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक जागरण, स्वदेशी अपनाव, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक कर्तव्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ये आयाम समाज और राष्ट्र को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने अ...