संभल, अक्टूबर 3 -- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर गुरुवार को दबथरा मंडल में धूमधाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में सह प्रान्त प्रचारक आनंद कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन से हुई। इसके बाद स्वयं सेवक विकास ने एकल गीत प्रस्तुत किया। सभा में सह प्रान्त प्रचारक आनंद कुमार ने विजयदशमी उत्सव, संघ की स्थापना और समाज में संघ द्वारा चलाए जा रहे पंच परिवर्तन कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके उपरांत पंचायत भवन से पथ संचलन आरंभ हुआ, जिसमें संघ के स्वयं सेवकों ने पूरे गांव का भ्रमण किया। पद संचलन के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों और महिलाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला प्रचारक दीपक, नगर प्रचारक अमन कुमार, ब्लॉक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव समेत बड़ी संख्या में स्वयं सेवक ...