मधुबनी, दिसम्बर 6 -- मधुबनी,निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संघ कार्यकर्ताओं ने व्यापक गृहसंपर्क अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत समाज के विभिन्न वर्गों तक संगठन की गतिविधियों, शताब्दी वर्ष की योजनाओं और आगामी माह आयोजित होने वाले विराट हिंदू सम्मेलन की जानकारी दी जा रही है। कार्यकर्ता महंथी लाल चौक स्थित मंदिर परिसर से प्रस्थान कर सूड़ी स्कूल गली, किशोरी लाल चौक और रामकृष्ण कॉलेज क्षेत्र के कई रास्तों से होते हुए लोगों से संपर्क करते रहे। इस क्रम में रामकृष्ण कॉलेज के फिजिकल एकेडमी सहित विभिन्न कोचिंग सेंटर और शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षक-प्रशिक्षकों से भी मुलाकात की गई। वार्ड 23 स्थित मेरा युवा भारत कार्यालय में जिला युवा अधिकारी शुभम से भी कार्यकर्ताओं ने शताब्दी वर्ष कार्यक्...