आगरा, दिसम्बर 1 -- तीर्थ नगरी सोरों में आरएसएस व विहिप के पदाधिकारियों ने मोक्षदा एकादशी दिन सामाजिक सद्भाव पंचकोसी परिक्रमा से पूर्व भगवान वराह व मां गंगा का विधि विधान से पूजा करके परिक्रमा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय पदाधिकारी डा. दिनेश मौजूद रहे। वराह मंदिर के पीठाधीश्वर स्वामी विदियानंद महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। आरएसएस के विभाग संघचालक उमाशंकर शर्मा, विभाग प्रचारक कुलदीप, जिला प्रचारक आर्य व महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष प्रमोद साहू, जगदीश जगदीश विरथरे, पिछड़ा आयोग के सदस्य महेंद्र राणा, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, विवेक राजपूत, आलोक दुबे, शिवांशु दुबे, हेमेंद्र शास्...