पिथौरागढ़, फरवरी 7 -- विश्व हिन्दू परिषद ने बैठक कर कुछ असामाजिक तत्वों पर आरएसएस व बजरंग दल,विहिप के पद व नामों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। विहिप के जिलाध्यक्ष जगदीश पाण्डेय ने कहा कि नगर में कुछ असामाजिक व्यक्ति आरएसएस,बजरंग दल,विहिप के पद व नाम का प्रयोग कर अनुचित कार्य कर रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीते दिनों एक घटना सामने आई,असामाजिक तत्वों के खिलाफ भविष्य में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस दौरान विभाग मंत्री कैलाश जोशी,जिला संयोजक बजरंग दल के ललित ऐरी सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...