हापुड़, जनवरी 25 -- आर.एस.एस महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़े उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें मतदान के महत्व से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रेमलता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से निर्भीक, निष्पक्ष और जागरूक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. शुभ्रा ज्योति ने विद्यार्थियों को मतदाता शपथ दिलवाई, जिससे उनमें नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता का संचार हुआ। शपथ के माध्यम से विद्यार्थियों ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने का संकल्प लिया। सांस्कृतिक समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में डॉ. बी. एस. पाध...