वाराणसी, दिसम्बर 16 -- वाराणसी, संवाददाता। बीएचयू में स्थापित आरएसएस भवन को फिर से संचालित करने और वहां किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न करने पर दाखिल वाद में सोमवार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शामली मित्तल की अदालत में सुनवाई हुई। कोर्ट में प्रतिवादी संख्या दो कुलपति की ओर से एक पक्षीय आदेश रीकॉल करने की गुहार लगाई गई है। वहीं, इस मामले में बीएचयू के वाणिज्य संकाय के डॉ. अवधेश सिंह ने पक्षकार बनाने की अर्जी दी है। कोर्ट ने इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 28 जनवरी की तिथि नियत की है। पिछले तिथि पर वादी प्रमील पांडेय का पक्ष रखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र उपाध्याय एवं मुकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतिम अवसर के बावजूद प्रतिवादी संख्या दो कुलपति की ओर से शपथ पत्र नहीं दाखिल किया जा रहा। अधिवक्ता ने एकपक्षीय आदेश की गुहार लगाई। कोर्ट ने प...