बस्ती, अगस्त 12 -- बस्ती। राष्ट्रीय स्वयं संघ ने स्टेशन रोड स्थित एक होटल परिसर में रक्षाबंध समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ बहनों ने भगवा ध्वज को राखी बांध कर किया। मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत प्रचारक रमेश ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान किया। उन्होंने लव जेहाद के खतरे से सभी को आगाह किया। उन्होंने कहा कि समाज में राष्ट्रप्रेम और आपसी एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है, जिसे बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। रक्षाबंधन समारोह में एकल गीत प्रस्तुति बृजेश सिंह मुन्ना ने किया। समारोह के दौरान भगवा ध्वज को लोगों ने नमन करते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। महोत्सव में विभाग संघ चालक नरेंद्र भाटिया, जिला संघ चालक पवन तुलस्यान, समाजसेवी पूर्णिमा तिवारी, विभाग कार्यवाह आशीष, जिला कार्य...