बिहारशरीफ, सितम्बर 28 -- आरएसएस प्रतिनिधियों ने शहर में मार्च कर दिया शांति व सद्भावना का पैगाम शिवपुरी, सोहसराय, खंदकपर समेत 5 जगहों पर लोगों ने किय पथ संचलन सड़कों पर लगाए भारत माता के जयकारे, की पूजा अर्चना फोटो : आरएसएस बिहार : बिहारशरीफ में रविवार को पथ संचालन के पहले बैठक करते राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रतिनिधि। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयं सेवक (आरएसएस) संघ के प्रतिनिधियों ने बिहारशरीफ में मार्च कर लोगों को शांति व सद्भावना का पैगाम दिया। प्रतिनिधियों ने शिवपुरी, सोहसराय, खंदकपर, धनेश्वर घाट, भराव पर समेत पांच जगहों पर लोगों ने पथ संचलन (मार्च) किया। इस दौरान युवाओं ने सड़कों पर भारत माता के जयकारे लगाए। उनकी पूजा अर्चना की। नालंदा जिला प्रचार प्रमुख आनंद कौशल ने कहा कि इस वर्ष विजया दशमी के अवसर पर संघ शताब्दी वर्ष म...