शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- जलालाबाद। दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर आरआरएस को आतंकी संगठन बताने की विवादित पोस्ट करने वाले प्रबंधक आकिल सिद्दीकी सहित दो और गिरफ्तार किया है। ग्राम गुनारा के स्कूल प्रबंधक आकिल सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले फेसबुक पर आरएसएस के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इस मामले में आरएसएस के कार्यकर्ता गोपाल गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आकिल सिद्दीकी, तसलीम अंसारी और सिराज को धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया। इस मामले में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कोर्ट में तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। दबाव पड़ने पर आरोपियों ने हिंदू संगठनों से माफी मांगी। उन्होंने भविष्य में ऐसी गलती न करने का वादा किया। कोर्ट ने शर्त के साथ जमानत दी है। तीनों आरोपियों को अगले 14 दिन तक प्रतिदिन सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक एसडीएम कार...