लखनऊ, अगस्त 29 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की आरएसएस पर टिप्पणी को शर्मनाक, अपमानजनक और अक्षम्य कहा है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है! अजय राय ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान दंपतियों की संतानों को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं की बौखलाहट इस कदर बढ़ गई है कि हर रोज अभद्रता की पराकाष्ठा पार कर रहे हैं। आजकल कांग्रेस में होड़ लगी हुई कि कौन कितना नीचे गिर सकता है ताकि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी उनको ऊंचा पद दे सकें। इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी अब 'इंडियन नेशनल गाली पार्टी' बन चुकी है। सत्ता से कोसों दूर हो चुके कांग्रेसी सत्ता पाने की लालसा में गाली-गलौज और अभद्रता पर...