फिरोजाबाद, फरवरी 17 -- आरएसएस पदाधिकारी के ठेकेदार बेटे ने अपने जानने वाले से पांच लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर ठेकेदार ने अपने परिजनों और अपने पांच सहयोगियों के साथ पीड़ित परिवार की पिटाई कर दी। न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। सरस्वती नगर निवासी ललित शर्मा ने बताया कि उनके परिवार का मनीष कटियार एवं उसके पिता आरएसएस नेता गोविंद कटियार निवासी सूर्य नगर बोधाश्रम के साथ पारिवारिक संबंध थे। 10 दिसंबर-2023 को पिता-पुत्र उनके घर पर आए और उनसे पांच लाख रुपये उधार मांगे। छह माह में आगरा नगर निगम से भुगतान मिलने पर उधारी देने की बात कही। इस पर उन्होंने फसल बेच कर 16 दिसंबर-2023 को पांच लाख रुपये दे दिए। अप्रैल 2024 को गोविंद कटियार की मौत के दो माह बाद पीड़ित ने रुपये मांगे तो वह आनाकानी करने लगा। 10 अक्टूबर को बुलाने पर वह अप...