महाराजगंज, अक्टूबर 14 -- सिंदुरिया/कोल्हुई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सोमवार को सिंदुरिया और कोल्हुई में पथ संचलन में रैली निकाली गई। सिंदुरिया में सीताराम इंटर कालेज शुरू हुई रैली सिंदुरिया चौराहा से होते हुए पेट्रोल पंप पहुंची। वहां से शिकारपुर रोड होते हुए कालेज परिसर पहुंची। पथ संचलन में स्वयं सेवकों ने केसरिया ध्वज के साथ अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। भारत माता की जय, वंदे मातरम, राष्ट्र ही प्रथम हमारा धर्म नारा लगाते चल रहे थे। रैली में जिला कार्यवाह शिवचरन, कार्यक्रम अध्यक्ष संतोष कुमार,रमेश चंद, रामहरख गुप्ता,अशोक पटेल,आदित्य, ओमप्रकाश पटेल, शैलेश पांडेय और ओमप्रकाश अधिक संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। कोल्हुई में पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव ...