बरेली, अक्टूबर 6 -- फोटो ::: 103 :: वीर सावरकर में आरएसएस ने रविवार को पथ संचलन किया। बरेली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के तहत पांच दिनों तक चले विजय दशमी उत्सव के अंतिम दिन रविवार को 50 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पथ संचलन और एकत्रीकरण आदि कार्यक्रम किए गए। वीरसावरकर नगर में आयोजित कार्यक्रम में सह प्रांत सेवा प्रमुख चंदन ने कहा कि पारस्परिक सद्भाव, सामाजिक समरसता, नागरिक अनुशासन, स्व का बोध और सुदृढ़ कुटुम्ब व्यवस्था से ही राष्ट्र पुनः अपने परम वैभव को प्राप्त कर सकता है। मालवीय नगर की सनसिटी बस्ती में सुरेश, हरि नगर की विश्वविद्यालय बस्ती में सूर्यकांत प्रेरक बातें कहीं। इस दौरान महानगर प्रचारक मयंक साधु, डॉ. सत्यपाल, डॉ विमल, आलोक प्रकाश, डॉ. शांतुल्य, अजय कुमार, विकास, रवि शरण, विवेक ...