लखीसराय, सितम्बर 23 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पुरानी बाजार नया टोला स्थित महिला विद्या मंदिर प्लस टू विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रानी सती मंदिर बस्ती के कार्यकर्ताओं ने संघ स्थापना सह विजयादशमी उत्सव समारोह पूर्वक मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शस्त्र पूजन कर संगठन की मजबूती का संकल्प लिया। नगर शारीरिक प्रमुख रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरएसएस के मुंगेर विभाग प्रचारक देवेंद्र कुमार शामिल हुए। कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि संघ अपना 100 वर्ष पूरा किया है। दुनिया का कोई भी राजनीतिक गैरराजनीतिक पहला सामाजिक व सांस्कृतिक संगठन है जो बिना किसी विवाद के समाज के लोगों का विश्वास जीत 100 वर्ष पूरा किया है। उन्होंने बताया संगठन 100 ...