कोडरमा, अक्टूबर 7 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा शिव तारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, ब्लॉक रोड में वाल्मीकि जयंती व शरद पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय स्वयंसेवक, समाजसेवी, विद्यार्थी और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम में बौद्धिक कर्ता रामप्रवेश पांडेय ने अपने संबोधन में महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके योगदान और समाज को दी गई दिशा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने न केवल संस्कृत साहित्य को अमर कृति रामायण के माध्यम से एक नई ऊँचाई दी, बल्कि समाज को मर्यादा, सत्य और धर्मपरायणता का मार्ग भी दिखाया। उनके आदर्श आज भी समाज के लिए मार्गदर्शक हैं। उन्होंने आगे कहा कि शरद पूर्णिमा की रात्रि आध्यात्मिक रूप से अत्यंत पवित्र मानी जाती है। ...