सीवान, नवम्बर 25 -- रघुनाथपुर, एक संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष (2025-26) को ध्यान में रखते हुए सोमवार को रघुनाथपुर प्रखंड में विशेष गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की गई। अभियान के पहले चरण में स्वयंसेवक विभिन्न गांवों में घर-घर जाकर नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर रहे हैं। अभियान के दौरान सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्य बोध और स्वदेशी जीवन शैली जैसे पंच परिवर्तन के प्रमुख बिंदुओं पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ग्रामीणों ने भी इन विषयों पर अपने विचार रखते हुए अभियान को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर जिला प्रचार प्रमुख संदीप सिंह संजीत, खंड कार्यवाह⁩ विजय शंकर, सह खंड कार्यवाह⁩ अविनाश पांडेय, खंड शारीरिक शिक्षण प्रमुख सतीश पांडेय, मंडल प्रमुख ...