गुड़गांव, अक्टूबर 5 -- सोहना। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने रविवार को सोहना नगर में अपना 100वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर शहर में एक भव्य पद संचलन रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में संघ के कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम रविवार को शहर के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में करीब 250 संघ कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिनमें 5 वर्ष के बच्चों से लेकर 70 वर्ष तक के वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उद्योगपति रतनपाल खटाना और मुख्य वक्ता के तौर पर तावडू से सुनील जैन ने शिरकत की। हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री संजय सिंह, मनोनीत पार्षद नरेश सैनी, नगर परिषद पार्षद कपिल सैनी, नीरज सिंगला सहित अन्य गणमान्य लोगों ने पद स...