साहिबगंज, सितम्बर 24 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मंगलवार को यहां विजयादशमी उत्सव सह शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के पूर्वी रेलवे फटक के पास स्थित पुराना सहकारिता कार्यालय परिसर से होकर शहर के कॉलेज रोड, ग्रीन होटल, पटेल चौक, बादशाह चौक, चौक बाजार होते हुए टॉकीज फील्ड पहुंच कर समाप्त हुआ। मौके पर टॉकीज फिल्ड में शस्त्र पूजन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के बौद्धिककत्र्ता क्षेत्रीय प्रचारक प्रमुख अरुण जैन ने कहा कि आज संघ 100 सालों की यात्रा पूर्ण कर चुका है । उन्होंने कहा कि सेवा समर्पण व राष्ट्रीय निर्माण में संघ ने अपना 100 साल दिया है। इस विश्व में बहुत सारे संगठन बने लेकिन एक संगठन से दो संगठन हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एक ऐसा संगठन है जो आज तक एक से दो नहीं हुआ। उन्होंने कहा ...