लखीमपुरखीरी, अप्रैल 14 -- लखीमपुर। आरएसएस ने सोमवार को पूर्ण गणवेश के साथ शहर के डीएस इंटर कालेज में एकत्र होकर पथ संचलन निकाला। पथ संचलन के साथ समरसता का संदेश दिया। पथ संचलन शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। मुख्य वक्ता प्रांत संपर्क प्रमुख गंगा सिंह कहा कि समरसता केवल विचार नहीं, यह हमारी परंपरा और व्यवहार का हिस्सा है। भारतवर्ष की शक्ति उसकी विविधता में निहित है। संघ सदैव इस समरसता को सामाजिक व्यवहार में उतारने का प्रयास करता है। हमें भेदभाव नहीं, समानता और आत्मीयता को अपने जीवन में स्थान देना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पृश्यता जैसे सामाजिक विकारों को समाप्त कर हमें एक ऐसा भारत गढ़ना है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को समान सम्मान और अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि जब परिवार में संवाद और संस्कार सुदृढ़ होंगे तभी समाज में स्थायित्व और नैत...